एसएन क्रिकेट क्लब मैच जीता
हापुड़, सीमन: सुधा क्रिकेट ग्राउंड पर एसएन क्रिकेट क्लब एवं बीसीसी वझीलपुर के मध्य क्रिकेट मैच खेला गया ।बीसीसी वझीलपुर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बीसीसी वझीलपुर ने 20 ओवर में 151 रन आठ विकेट के नुकसान पर बनाएं ।जिसमें सुरेश गौतम ने 38 विक्कू त्यागी ने 17 अभिषेक त्यागी ने 26 रन का योगदान दिया एसएन क्रिकेट क्लब की तरफ से कुलदीप सिंहल ने तीन विकेट अक्षय चौधरी ने 1 विकेट एवं सोनू ने दो विकेट लिए एसएन क्रिकेट क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए आसानी से मात्र 13.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए तथा आठ विकेट से जीत दर्ज की एसएन क्रिकेट क्लब की तरफ से नितेश जवांडा ने नाबाद 50 रन प्रशांत चौधरी ने 20 रन एवं अक्षय चौधरी ने नाबाद 57 रन बनाए एसएन क्रिकेट क्लब की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करने के लिए अक्षय चौधरी को मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया।