ग्रामीण हुआ पुलिस ने प्रति कृतज्ञ

 ग्रामीण हुआ पुलिस ने प्रति कृतज्ञ
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर: समीप के गांव लुखराड़ा के एक ग्रामीण ने खोया हुआ मोबाइल पाकर प्रसन्नता जाहिर की है और यातायात पुलिस का आभार व्यक्त किया है।
  यातायात पुलिस के दरोगा अजयवीर सिंह बुधवार की सुबह भीमनगर पुलिस चौकी के पास गढ़ रोड पर वाहनों की चैकिंग कर रहे थे कि दरोगा केा सड़क पर एक मोबाइल पड़ा हुआ मिला। दरोगा ने फोन के मालिक को खोज कर उसे सौंप दिया। मोबाइल गांव लुखराड़ा के प्रमोद कुमार का था।
  ग्रामीण प्रमोद ने बताा कि उसका मोबाइल कहीं गिर गया था वह मोबाइल पा कर खुश है और पुलिस के प्रति कृतज्ञ है।