प्रधान के समर्थन में बट रहे खजूर जब्त
हापुड़, सीमन : थाना हाफिजपुर के गांव घुंघराला में प्रधान पद के प्रत्याशी के समर्थन में उपहार स्वरुप बांटे जा रहे लौटा,कलैंडर, खजूर व दरी आदि के 138 नग पैकेट बरामद किए है।
इस सिलसिले में पुलिस ने सलमान,शेरखान,महताब,जाने आलम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध निषेधाज्ञा का उल्लंघन तथा कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन न करने के आरोप में मुकद्दमा दर्ज किया है।
प्रधान के समर्थन में बट रहे खजूर जब्त