मिलावटी शराब बेच रहे थे,पुलिस के हत्थे चढ़े
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ की पिलखुवा पुलिस ने मिलावटी शराब बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 44 पेटी देशी शराब तथा दो किलो यूरिया बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि गुरुवार की मध्यरात्रि को पुलिस जटपुरा मार्ग पर गश्त पर थी कि पुलिस ने गांव मुकीमपुर के विनीत को 44 पेटी देशी शराब मिस इंडिया मार्का तथा दो किलो यूरिया बरामद किया है। गांव फगौता का रामप्रकाश उर्फ रामू फरार है। आरोपी देशी शराब में यूरिया मिलाकर गांव में बेचते थे।
मिलावटी शराब बेच रहे थे,पुलिस के हत्थे चढ़े