हापुड़ बार एसोसिएशन जीता क्रिकेट मैच

 हापुड़ बार एसोसिएशन जीता क्रिकेट मैच

हापुड़, सीमन:हापुड़ के कांति प्रसाद स्पोर्ट्स स्टेडियम में हापुड़ बार एसोसिएशन व आलराउंडर इलेवन के बीच रविवार को क्रिकेट मैच खेला गया।हापुड़ बार एसोसिएशन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए जिसमें दिनेश सैनी 20,कपिल साहनी 29,पृथ्वीराज 21 व अक्षय चौधरी के 68 रनों का विशेष योगदान रहा।आलराउंडर इलेवन की तरफ से विशू चौधरी  व संशय चौधरी नें 2-2 विकेट लिए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी आल राउंडर इलेवन की टीम की तरफ से शुरू से ही शानदार बल्लेबाजी हुई,संशय 25,जसप्रीत 33 व कुश चौधरी ने शानदार 83 रनों का योगदान दिया।आल राउंडर इलेवन को आखरी ओवर में जीत के लिए 7 रन बनाने थे,मगर अक्षय चौधरी ने अपने अंतिम ओवर में केवल 2 ही रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए,और आलराउंडर इलेवन की टीम को 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 185 रनों पर ही रोक दिया व अपनी टीम को 5 रनों से मैच जीता दिया।हापुड़ बार की तरफ से अक्षय चौधरी ने 3 व कपिल साहनी नें 2 विकेट लिए।अक्षय चौधरी को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।