अरबों रुपए की ब्लैक मनी का सोने में निवेश
हापुड़, सीमन : हापुड़ के सर्राफ बाजार में स्टेंडर्ड सोने के भाव लगातार उछाला खा रहे है और दिल्ली के मुकाबले हापुड़ बाजार में 10 ग्राम सोने के दाम तीन हजार रुपए बोले जा रहे है।
मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक 10 ग्राम स्टेंडर्ड सोने के भाव चेन्नई में 44650 रुपए,मुम्बई में 44800 रुपए,कोलकत्ता में 46750 रुपए तथा दिल्ली में 46000 रुपए है। हापुड़ मंडी में इसी सोने का भाव 49000 रुपए बताया गया। दिल्ली के मुकाबले हापुड़ मंडी में 10 ग्राम सोने का भाव तीन हजार रुपए ऊंचा है।
व्यापारिक सूत्र बताते हैं कि हापुड़ में लाटरी संचालकों से लोगों का विश्वास उठ गया है और ब्लैक मनी होने के कारण वह प्रोपर्टी में निवेश नहीं करना चाहता,दूसरे कोरोना की वजह से शेयर बाजार भी सुरक्षित नहीं है। ब्लैक मनी वाले इस समय सोने में निवेश को सबसे सुरक्षित मान रहे है। हापुड़ में गत एक माह में सोने में ब्लैक मनी का निवेश बढ़ रहा है। सोने की बढ़ती मांग के कारण हापुड़ में सोने का भाव अन्य मंडियों की अपेक्षा कई हजार रुपए अधिक वसूला जा रहा है।
गत एक माह में जब से कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ा है,करीब एक अरब रुपए की ब्लैक मनी का निवेश सोने में हुआ है।
अरबों रुपए की ब्लैक मनी का सोने में निवेश