गांव की सरकार के लिए हुआ 71.44 प्रतिशत मतदान

 गांव की सरकार के लिए हुआ 71.44 प्रतिशत मतदान
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 29 अप्रैल को शांतिपूर्वक और पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हो गए। इस दौरान 71.44 प्रतिशत मतदान हुआ।
    मतदाताओं ने जनपद के 273 ग्राम प्रधान, 3633 ग्राम पंचायत सदस्य,471 क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा 19 जिला पंचायत सदस्य के निर्वाजन हेतु मतदाताओं ने अपने-अपने मत का प्रयोग किया। मतों की गणना 2 मई को होगी।
   एक प्रैस नोट के अनुसार जनपद हापुड़ के करीब 7 लाख 45 हजार मतदाताओं में से 71.44 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।