पोलिंग पार्टियां रवाना,सुबह 7 बजे से मतदान

 पोलिंग पार्टियां रवाना,सुबह 7 बजे से मतदान
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु 29 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए जिला प्रशासन व जिला पुलिस ने सभी बंदोबस्त पूरी कर लिए है। कड़ी पुलिस निगरानी के यह मतदान सुबह 7 बजे से 6 बजे तक होगा। कोई भी मतदाता जो 6 बजे तक मतदान केंद्र में प्रवेश पा जाएगा,उससे मतदान अवश्य कराया जाएगा,भले ही देर हो जाए।
   जनपद के चारों ब्लाकों में मतदान सम्पन्न कराने हेतु पोलिंग पार्टियां बुधवार को रवाना हो गई। हापुड़ ब्लाक के 93 गांवों में 402 बूथों पर,धौलाना ब्लाक के 55 गांवों में 295 बूथों पर,गढ़ ब्लाक के 60 गांवों में 269 बूथों पर,सिम्भावली ब्लाक के 65 गांवों में 269 बूथों पर मतदान होगा। मतदान केंद्रों पर कोविड-19 दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा।
   जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने पुलिस बल के साथ पोलिंग पार्टी रवाना स्थलों का निरीक्षण किया और मतदान कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए।
  बता दें कि जिला पंचायत हापुड़ के 19 सदस्यों,273 ग्राम प्रधान, 3633 ग्राम पंचायत सदस्यों तथा 471 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए सात लाख 47 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान शांति पूर्वक,निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने हेतु 92 सैक्टर मैजिस्ट्रेटों व पुलिस बल की तैनाती की गई है।