आर्य नगर सहित जनपद हापुड़ में मिले 36 कोरोना मरीज
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ में मंगलवार की सुबह कोरोना के 36 मरीज मिले जिनका विवरण इस प्रकार है। टीचर कालोनी सिम्भावली में दो,आर्य नगर हापुड़ में एक,शंम्भुपुरा हापुड़ में एक, साहिबाबाद में एक,आर्य नगर पिलखुवा में एक,छिपीवाड़ा पिलखुवा में एक, खेड़ा में दो,डबरिया पिलखुवा में एक, मौहल्ला गढ़ी पिलखुवा में तीन,रजनी विहार पिलखुवा में एक, रेलवे रोड पिलखुवा में एक, नरैना पिलखुवा में एक,किशन गंज पिलखुवा में एक, सिम्भावली में दो,रझैटी सिम्भावली में एक,आलमपुर सिम्भावली में एक,टोइलपुर सिम्भावली में एक, सरुरपुर सिम्भावली में एक,चौपला सिम्भावली में एक, धौलाना मार्किट में एक,अलीपुर सिंकदरपुर हापुड़ में एक, छिद्दापुरी पिलखुवा में एक,बजरंगपुरी पिलखुवा में एक,रमपुर पिलखुवा में एक,वैट सिम्भावली में एक,धौलाना में एक,कस्तला कासमाबाद में एक,संकल्प क्लीनिक हापुड़ में एक, असौड़ा में एक,गांधी रोड हापुड़ में एक,शालिमार हापुड़ में एक कोरोना मरीज मिला है। सभी मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है।
आर्य नगर सहित जनपद हापुड़ में मिले 36 कोरोना मरीज