जनपद हापुड़ में एसपी दफ्तर में एक सहित मिले 21 कोरोना मरीज
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ में गुरुवार को 21 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। इन मरीजों का विवरण इस प्रकार है। एसपी दफ्तर हापुड़ से एक,शिवनगर हापुड़ से एक,ग्रीन पार्क कालोनी हापुड़ से एक,चंद्रलोक कालोनी हापुड़ से एक,न्यू आर्य नगर पिलखुवा से एक, नई बस्ती पिलखुवा से एक,संजय विहार आवास विकास मेरठ हापुड़ से एक,दिल्ली रोड चमरी हापुड़ से एक,मठमलियान देहात पिलखुवा से दो,अहमदनगर हापुड़ से एक,बक्सर सिम्भावली से एक, भरना सिम्भावली से एक,सिम्भावली से एक,मुदाफरा हापुड़ से एक, गढ़ी पिलखुवा से एक,धौलाना से एक,सिम्स कैंपस से दो,शैलेष फार्म कालोनी पिलखुवा से एक,धौलाना मार्किट से एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। जिला प्रशासन ने सभी संक्रमित इलाकों में सैनिटाईजेशन की प्रक्रिया शुरु की है।
जनपद हापुड़ में एसपी दफ्तर में एक सहित मिले 21 कोरोना मरीज