कोरोना ने जनपद हापुड़ में तोड़े सारे रिकार्ड, मिले 179 मरीज

 कोरोना ने जनपद हापुड़ में तोड़े सारे रिकार्ड, मिले 179 मरीज
हापुड़, सीमन: जनपद हापुड़ में मंगलवार को 179 कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से जनपद में हड़कंप मच गया। इतनी बड़ी संख्या में मिले कोरोना मरीजों ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए है। इन मरीजों का विवरण इस प्रकार है।
मंगलवार की शाम को मिले 143 कोरोना मरीजों का विवरण:
बझैड़ा खुर्द पिलखुवा में दो, बझीलपुर में एक,चमरी हापुड़ में दो, शुक्लांकी मठिया पिलखुवा में एक, खेड़ा पिलखुवा में दो,शिवाजी नगर पिलखुवा में एक, गांव श्यामली धौलाना में एक,सीएचसी पिलखुवा में एक,परतापुर पिलखुवा में दो,न्यू आर्य नगर पिलखुवा में एक,गांव डुहरी में एक,गांव कस्तला में एक, छिद्दापुरी पिलखुवा में एक,टीचर कालोनी पिलखुवा में दो,आर्य नगर पिलखुवा में दो,प्रेमपुरा हापुड़ में दो, तारामिल कालोनी हापुड़ में दो,श्री नगर हापुड़ में पांच,असौड़ा हापुड़ में दो,सबली हापुड़ में एक,पटेल नगर हापुड़ में एक, राजीव एंकलैव  हापुड़ में एक, मेरठ रोड संजय विहार आवास विकास हापुड़ में दो, अपना घर कालोनी हापुड़ में एक,न्यू पटेल नगर हापुड़ में एक,आर्य नगर हापुड़ में एक, न्यू शिवपुरी हापुड़ में दो, अयादनगर हापुड़ में एक,आदर्श नगर कालोनी हापुड़ में एक,कृष्णा नगर हापुड़ में एक, ततारपुर हापुड़ में दो,हाफिजपुर में एक,आवास विकास हापुड़ में दो,मजीदपुरा हापुड़ में एक, शिवगढ़ी हापुड़ में दो,डहाना हापुड़ में दो,गांधी विहार हापुड़ में एक, पुरानी शिवपुरी हापुड़ में एक,टयाला हापुड़ में एक,कविनगर हापुड़ में एक,नलीहुसैन पुर हापुड़ में एक,लज्जापुरी हापुड़ में दो, शाहपुर जट हापुड़ में एक,सोटावली हापुड़ में एक,सीएचसी हापुड़ में दो,हर्ष विहार कालोनी हापुड़ में एक,थाना हाफिजपुर में दो,माधवपुर हापुड़ में एक,चंद्रलोक कालोनी हापुड़ में एक, पक्काबाग हापुड़ में एक,टेलीफोन कालोनी हापुड़ में एक,नवादा हापुड़ में एक,खिचरा धौलाना में एक,मिल्क नारायणपुर में दो,काहनगोड़ा धौलाना में एक,धौलाना में एक, बड़ा बझैड़ा में एक,एनटीपीसी धौलाना में तीन,हरोड़ा मोड़ सिम्भावली में दो, सलोनी सिम्भावली में एक,दत्तियाना सिम्भावली में एक, टोडलपुर सिम्भावली में एक,सिखैड़ा सिम्भावली में एक,अठसैनी सिम्भावली में एक,सर्वोदय नगर पिलखुवा में एक,मोहन नगर कालोनी पिलखुवा में दो,गांधी कालोनी पिलखुवा में एक, दुर्गा कालोनी गढ़ में एक,मोनी बाबा का टिला गढ़ में दो,बहादुरगढ़ में दो,महावीर कालोनी गढ़ में एक, थाना रोड गढ़ में एक,बिजली विभाग गढ़ में दो, मीडिया दफ्तर गढ़ में एक,रेलवे स्टेशन गढ़ में एक, नक्का कुंआ गढ़ में एक,आदर्श नगर गढ़ में एक,माधवपुर गढ़ में एक,पिलखुवा में दो,पुलिस लाइन हापुड़ में एक, ग्रीन वैली हापुड़ में एक,कोठी गेट लक्ष्मण गली हापुड़ में दो,सरुरपुर सिम्भावली में एक,अर्जुन नगर हापुड़ में दो,गढ़ी मौहल्ला पिलखुवा में एक,हापुड़ में एक,मौहल्ला पुरा पिलखुवा में एक,दादरी मेरठ रोड हापुड़ में एक,शिवनगर गढ़ रोड में एक,अकूपुर टियाना हापुड़ में एक,अच्छैजा हापुड़ में दो,नारायणा धौलाना में एक, सपनावत धौलाना में एक,अब्दुलपुर गढ़ में एक,मौहम्मदनपुर गढ़ में एक,सीएचसी गढ़ में एक,देहराकुटी गढ़ में एक,मीरा की रेती गढ़ में एक,आलमगीरपुर गढ़ में एक, बक्सर गढ़ में एक,एनपीएचसी दौतई गढ़ में एक, गढ़ गेट हापुड़ में एक,नारायण गंज हापुड़ में एक, खडख़ड़ी देहात हापुड़ में एक,भीगेपुर धौलाना में एक,सरस्वती मेडिकल में एक छात्र तथा दो स्टाफ कोरोना संक्रमित मिले है।
मंगलवार की सुबह मिले 36 कोरोना मरीजों का विवरण:
   टीचर कालोनी सिम्भावली में दो,आर्य नगर हापुड़ में एक,शंम्भुपुरा हापुड़ में एक, साहिबाबाद में एक,आर्य नगर पिलखुवा में एक,छिपीवाड़ा पिलखुवा में एक, खेड़ा में दो,डबरिया पिलखुवा में एक, मौहल्ला गढ़ी पिलखुवा में तीन,रजनी विहार पिलखुवा में एक, रेलवे रोड पिलखुवा में एक, नरैना पिलखुवा में एक,किशन गंज पिलखुवा में एक, सिम्भावली में दो,रझैटी सिम्भावली में एक,आलमपुर सिम्भावली में एक,टोइलपुर सिम्भावली में एक, सरुरपुर सिम्भावली में एक,चौपला सिम्भावली में एक, धौलाना मार्किट में एक,अलीपुर सिंकदरपुर हापुड़ में एक, छिद्दापुरी पिलखुवा में एक,बजरंगपुरी पिलखुवा में एक,रमपुर पिलखुवा में एक,वैट सिम्भावली में एक,धौलाना में एक,कस्तला कासमाबाद में एक,संकल्प क्लीनिक हापुड़ में एक, असौड़ा में एक,गांधी रोड हापुड़ में एक,शालिमार हापुड़ में एक कोरोना मरीज मिला है। सभी मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है।

Popular posts
जन मानव उत्थान समिति व पिंक बूथ की पुलिस अधिकारियों ने साइबर क्राइम पर किया महिलाओं व बेटियों को जागरूक
Image
चंद सेकेंड में पांच कारों की बैटरियां चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद
Image
अन्तर्राज्यीय लुटेरा गिरोह के तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार: गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Image
महिला ने रोडवेज बस में बच्चे को दिया जन्म, एंबुलेंस कर्मचारी की खूब हुई सराहना
Image
डासना देवी मंदिर पर महापंचायत को लेकर तनाव, भारी पुलिस बल तैनात, लोनी विधायक ने सड़क पर ही की महापंचायत
Image