कोविड गाइडलाइंस: यूपी में शादियों में शामिल होंगे सिर्फ 100 मेहमान

 

कोविड गाइडलाइंस: यूपी में शादियों में शामिल होंगे सिर्फ 100 मेहमान

हापुड़, सीमन : उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। संक्रमण कम से कम फैले इसके लिए शादियों में अब जल्द ही 100 मेहमानों ही शामिल हो सकेंगे।

कोरोना वायरस के बढ़ते केसों के कारण सरकार एक बार फिर शादी में आने वाले मेहमानों की संख्या सीमित करने जा रही है। सरकार का कहना है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शादियों और अन्य कार्यों में एक समय में 100 से अधिक व्यक्तियों को अनुमति नहीं दी जाएगी। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह लखनऊ में टीम 11 की बैठक की जिसमें निर्देश देते हुए सीएम ने कहा कि मेहमानों को सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना होगा जिसमें मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना शामिल है।