अमरदीप कालोनी में घुसा कोरोना, हापुड़ में पांच मिले
हापुड़, सीमन : कोरोना वायरस के दूसरी लहर में फैलने का असर हापुड़ में भी दिखाई देने लगा है। गत दिनों एक ही परिवार में कई-कई लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। कोरोना संक्रमित मरीजों में वृद्ध, युवा व बच्चे भी शामिल है। संक्रमण फैलने का कारण लोगों के द्वारा कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन न करना माना जा रहा है।
शुक्रवार को हापुड़ में पांच कोरोना मरीज मिले है। जिनका विवरण इस प्रकार है। धनौरा में एक 20 वर्ष, ककराना में एक 35 वर्ष, कुतुबपुरा झड़ीना में एक 57 वर्ष, कमालपुर में एक 23 वर्ष, अमरदीप कालोनी में एक 18 वर्ष। सभी मरीजों को आईसोलेट कर दिया गया है।
अमरदीप कालोनी में घुसा कोरोना, हापुड़ में पांच मिले