ब्रेनवेवस इंटरनेशनल स्कूल में हुआ टैलेंट हंट, स्टूडेंटस ने दिखाई प्रतिभा
हापुड़, सीमन : स्टूडेंटस के हुनर का विकास हो सके,इसके लिए ब्रेनवेवस इंटरनेशनल स्कूल में टैलेंट हंट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्टूडेंटस की प्रतिभा को उजागर करते हुए उन्हें निखारना था। बेबी शो, डांस, गायन और डिबेट में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया व अपने कौशल का प्रदर्शन किया। साथ ही स्कूल में नो यार चाइल्ड का आयोजन भी किया गया। जिसमें डा.रुचि गोयल जोकि एक मनोचिकित्सक हैं, अभिभावकों की उनके बच्चे के प्रति जो अपेक्षाएं है,जैसे विषयों का समाधान भी किया। डा.रुचि गोयल ने कहा कि हर बच्चे में कोई न कोई प्रतिभा छिपी होती है,उसे कैसे पेरेंटस के साथ मिलकर उजागर किया जाए, यही इस कांउसलिंग सेशन का उद्देश्य है। स्कूल के चेयरमैन पंकज गोयल ने कहा कि स्कूल का काम स्टूडेंटस को किताबी पढ़ाई कराने तक सीमित नहीं होना चाहिए। हमें स्टूडेंटस को सामाजिक गतिविधियों से जोडऩा है। डायरेक्टर वैभव गोयल ने कहा कि स्टूडेंटस के संपूर्ण विकास के लिए अतिरिक्त प्रयास आवश्यक है। इसी को देखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मुख्य अतिथि राजीव गोयल,बीना आर्या, शहवार, आकाश जोशी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा.मोनिका, सिंह, आरती सरीन, सना खान, कनिका ने किया।