हापुड़ निवासी निकिता तोमर हत्याकांड में तौसीफ और रेहान दोषी करार
हापुड़, सीमन/स्पेशल डेस्क : हरियाणा के बल्लभगढ़ में हुई निकिता तोमर की हत्या के मामले में कोर्ट ने तौसीफ और रेहान को दोषी ठहराया है। मामले में अब 26 मार्ट को फैसला आएगा। बता दें कि निकिता तोमर का पैतृक गांव जनपद हापुड़ का गांव रघुनाथपुर है।
बुधवार को इस मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने दो आरोपियों तौसीफ और रेहान को दोषी करार दिया है। हथियार मुहैया कराने के आरोपी अजहरुद्दीन को बरी कर दिया गया है। 26 मार्च को दोनों दोषियों को सजा सुनाई जाएगी।
बता दें कि तौसीफ निकिता पर शादी का दबाव बना रहा था। उसने निकिता से जबरदस्ती दोस्ती भी करनी चाही। निकिता ने जब शादी से इन्कार किया तो तौसीफ ने उसको गोली मार दी थी। अस्पताल में इलाज के दौरान निकिता की मौत हो गई थी।