गाड़ी किराए पर बुक करके लूटने वाले दबोचे
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा पुलिस ने किराए के लिए गाड़ी बुक करके लूटपाट करने वाले पांच लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन तमंचे, दो चाकू, एक बाइक, मोबाइल बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर के सुरेंद्रपाल ने पुलिस को गुरुवार को सूचना दी कि उसकी गाड़ी ओला कम्पनी से अटैच है। वह बुक के अनुसार वैशाली मैट्रों से तीन सवारियों को लेकर गांव देहरा के लिए चल दिया। गांव बझैड़ा खुर्द के निकट बदमाशों ने उसकी गाड़ी को लूटने का प्रयास किया। उसका शोर सुनकर ग्रामीण आ गए और बदमाशा गाड़ी व चालक सुरेंद्र को छोड़कर भाग खड़े हुए। इस सूचना पर पुलिस ने जाल बिछाया और पांच लुटेरों को पुलिस ने धर दबोचा।
पुलिस ने आरोपियों की पहचान लिसाड़ी गेट मेरठ लवकुश, मुरादनगर का सचिन, परतापुर का विकास, सिकंदराबाद का पवन तिवारी, खतौली का अंकुर के रुप में की है।
पूछताछ के दौरान बदमाशों ने गाड़ी किराए पर बुक करके लूटपाट की घटनाओं को स्वीकार किया है।
गाड़ी किराए पर बुक करके लूटने वाले दबोचे