जनपद हापुड़ में महिला के साथ लूट
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ के गांव लुहारी में एक महिला को तमंचे के बल पर लूटने का मामला सामने आया है। हथियारबंद बदमाशों ने रविवार को दिनदहाड़े महिला के कुंडल लूट लिए और मौके से फरार हो गए। हापुड़ में बदमाशों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ के गांव लुहारी का है जहां कुछ हथियारबंद बदमाश पहुंचे और महिला के कुंडल छीन लिए। लूट का विरोध करते हुए मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को भी बदमाशों ने गोली मारने की धमकी देदी और मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।