दस करोड़ का कालाधन लेकर फरार

 दस करोड़ का कालाधन लेकर फरार
हापुड़, सीमन: हापुड़ में लाटरी के धंधेबाजों की खूब मौज आ रही है और वे मौका लगते ही करोड़ों रुपए लेकर चम्पत हो जाते है। अब एक ऐसा ही नया मामला सामने आया है,जब एक लाटरीबाज करीब दस करोड़ रुपए लेकर भाग खड़ा हुआ है। यह पूरा धंधा कालेधन पर टिका है।
    हापुड़ का एक मशहूर व्यापारी गत कई वर्ष से लाटरी का धंधा कर रहा था। यह धंधा पूरी तरह कालेधन से जुड़ा है। कालेधन वाले अधिक ब्याज के लालच में इस धंधे में निवेश करते हैं। हापुड़ के कसेरठ बाजार में इस धंधेबाज का व्यापारी ठिकाना है।
   जब यह कसेरा लोगों को भुगतान नहीं कर सका तो रातों-रात घर-दुकान का ताला ठोक कर परिवार सहित रफू-चक्कर हो गया। कालेधन के कारण लोग पुलिस के पास जाने से भी कतरा रहे है। कई बिचौलिए सक्रिय हो गए है,जो मामले को 40-50 प्रतिशत में निबटारा कराने की गारंटी दे रहे है।
  बता दें कि एक कसेरा परिवार भी लोगों के अरबों रुपए लेकर भाग चुका है और गैंगस्टर एक्ट के तहत जेल भी जा चुका है। शिवपुरी के बंगले पर आज भी ताला लटका है।