छोइया नाले की सफाई का काम शुरू
हापुड़, सीमन:पर्यावरण कार्यकर्त्ता व जिला पंचायत सदस्य कृष्णकांत सिंह के प्रयासों से सिंचाई विभाग द्वारा छोइया नाले की सफाई का काम शुरू करवा दिया गया। छतनौरा से औरंगाबाद के मध्य जारी सिल्ट सफाई के कार्य का कृष्णकांत सिंह ने निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मेरठ के गगसौना से लेकर हाफ़िज़ पुर तक 60 किमी लंबे छोइया की सफाई के टेंडर सिंचाई विभाग की शाखा अनूपशहर खंड गंगा नहर द्वारा जारी कर दिए गए।लंबे समय से इस नाले की सफाई नहीं हुई थी।गैर शोधित प्रदूषित जल औऱ कचरे के कारण आसपास के गांवों का जल पूरी तरह ख़राब हो गया है।स्थानीय जनता को असाध्य रोगों ने जकड़ रखा है. इसलिए इसकी अच्छे से सफाई तथा प्रदूषण की रोकथाम जरुरी है.छोइया सफाई कार्य से आम जनता में हर्ष की लहर है।