गढ़ पर्यटक आवास गृह का संचालन निजी हाथों में
हापुड़, सीमन: उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटक विकास निगम लिमिटेड की इकाई रोहिला होटल पर्यटक आवास गृह को निजी हाथों में देने की तैयारी में है। बरेली,मुरादाबाद, झांसी,आगरा के साथ ही जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर पर्यटक आवास गृह भी पांच वर्ष के लिए निजी हाथों में सौंपने की तैयारी है। इसके लिए ई निविदा आमंत्रित की गई है जिसकी तिथि 7 अप्रैल-2021 निश्चित की गई है। आठ अप्रैल को निविदाएं खोली जाएंगी।