हादसे में एक गोवंश की मौत
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर : जनपद हापुड़ की गढ़ कोतवाली क्षेत्र के पहचाना रूट पर हादसे की वजह से एक गोवंश का मृत्यु हो गई। सड़क पर गौवंश को देखकर मामले की जानकारी गौरक्षा समिति के हापुड़ जिलाध्यक्ष राहुल यादव को मिली। राहुल यादव जिला महामंत्री मनोज उर्फ बबलू चौहान, गढ़ ब्लॉक मीडिया प्रभारी भूषण शर्मा व विनीत चौहान के साथ मौके पर पहुंचे और प्रशासन की मदद से गोवंश को लिए गड्ढा खोदकर दबाया।