थाना दिवस में हुआ समस्याओं का समाधान
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
हापुड़ कोतवाली में जिलाधिकारी अनुज सिंह व अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव, सीडीओ उदय सिंह तथा कोतवाल सुबोध कुमार सिंह ने फरियादियों की समस्याओं को सुना।
थाना सिम्भावली में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने जनता की शिकायतों को सुना और शीघ्र निस्तारण के आदेश दिए।
हापुड़ कोतवाली में अर्जुन नगर का किशन ङ्क्षसह तोमर व गांव अहमदनगर दादरी का विजयपाल थाना दिवस में उपस्थित हुए और अपनी भूमि दबंगों से मुक्त कराने की मांग की। जिलाधिकारी ने दोनों समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया।
थाना दिवस में हुआ समस्याओं का समाधान