जनसंख्या वृध्दि समस्याओं की जड़

 जनसंख्या वृध्दि समस्याओं की जड़

हापुड़, सीमन :गुरुकुल महाविद्यालय ततारपुर हापुड़ में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की टीम द्वारा शनिवार को एक बैठक का आयोजन किया गया।फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर ने फाउंडेशन के उद्देश्य से छात्रों को अवगत कराते हुए कहा कि यह संगठन पिछले 7 वर्षों से अनवरत जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर संघर्ष कर रहा है। प्रतिदिन भारत में 50000 बच्चे पैदा हो रहे हैं,किसी भी सरकार के लिए प्रतिदिन  50000 नए बच्चों के लिए खाद्यान्न,आवास, रोजगार ,स्वास्थ्य ,शिक्षा की व्यवस्था करना संभव नहीं है।देश के पास संसाधन सीमित है परंतु जनसंख्या  लगातार बढ़ रही है। फाउंडेशन के नगर महासचिव सुंदर कुमार आर्य ने बताया कि इसका मुख्य कारण अशिक्षा है और वैदिक परंपराओं की शिक्षा दीक्षा से ओतप्रोत हमारे गुरुकुल के छात्र इस दिशा में एक अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता  संग्राम में आर्य समाज की महती भूमिका को नकारा नहीं जा सकता। आज की परिस्थितियों में भी समाज जनसंख्या असंतुलन के निवारण के लिए आर्य समाज की ओर देख रहा है। गुरुकुल के छात्र स्वयं जागरूक हो और समाज को जागरूक करें।प्रसार महिला विंग ज्योति सक्सेना ने कहा  सुसंस्कृत युवा होने के कारण फाउंडेशन इन छात्रों से अत्यधिक आशावान है।  उन्होंने छात्रों से आव्हान किया कि वे समाज को इस दिशा में जागरूक करें ताकि राष्ट्र की सभी समस्याएं दूर हो क्योंकि जनसंख्या  वृद्धि  हमारे देश की सभी समस्याओं की जड़ है. गुरुकुल  के आचार्य प्रेमपाल शास्त्री, शिवकुमार शास्त्री, कुशल देव, रविंद्र पाल शास्त्री  सहयोग  प्राप्त हुआ था. आचार्यों ने फाउंडेशन के इस पवित्र उद्देश्य की भूरि  भूरी प्रशंसा की तथा अपना भरपूर सहयोग देने का वचन दिया. बैठक में दिलीप कुमार, विपिन कुमार ,ध्रुव कुमार, विनोद कुमार, रणजीत सिंह ,ज्ञान सिंह, मुकुल आदि छात्र उपस्थित थे।



Popular posts
जन मानव उत्थान समिति व पिंक बूथ की पुलिस अधिकारियों ने साइबर क्राइम पर किया महिलाओं व बेटियों को जागरूक
Image
चंद सेकेंड में पांच कारों की बैटरियां चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद
Image
अन्तर्राज्यीय लुटेरा गिरोह के तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार: गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Image
महिला ने रोडवेज बस में बच्चे को दिया जन्म, एंबुलेंस कर्मचारी की खूब हुई सराहना
Image
डासना देवी मंदिर पर महापंचायत को लेकर तनाव, भारी पुलिस बल तैनात, लोनी विधायक ने सड़क पर ही की महापंचायत
Image