एसएसवी में दिखा अनुशासन का असर
हापुड़, सीमन : स्थानीय एसएसवी डिग्री कालेज में अनुशासन कायम रखने का दायित्व कालेज के डा.सुदर्शन त्यागी को सौंपा गया है। उन्होंने मुख्य नियंता पद का कार्यभार संभाल लिया है।
डा.सुदर्शन त्यागी ने कार्यभार संभालते हुए विद्यालय में अनुशासन के लिए कार्य शुुरु कर दिया जिसका असर मंगलवार को देखने को मिला। बाहरी तत्वों के प्रवेश को विद्यायल परिसर में पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन कराया जा रहा है।
एसएसवी में दिखा अनुशासन का असर