ब्राह्मण महासभा ने होली मनाने का निर्णय
हापुड़, सीमन:अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा की जिला कार्यालय पर पदाधिकारियों की एक बैठक शनिवार को सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पंडित सुधीर शर्मा ने की।उन्होंने आगामी कार्य योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए संगठन को मजबूत करने व समाज में एक दूसरे के प्रति सहयोग की भावना पर बल दिया। सभा में प्रस्ताव पास किया गया कि 27/03/2021 शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन राज गार्डन दोयमी में सुबह 11:00 बजे हापुड़ में किया जाएगा। सभा में परशुराम जयंती मनाने पर भी विचार किया गया।यह प्रस्ताव नागेश चंद शर्मा व सुरेश चंद शर्मा ने रखा। बैठक में जिलाध्यक्ष सुधीर शर्मा, सुरेश चंद शर्मा, नागेश चंद शर्मा, गौड, रवि शर्मा विकास शर्मा आदि पदाधिकारियों ने भाग लिया।