किसानों ने मांगा गन्ना भुगतान
हापुड़, सीमन : भारतीय किसान यूनियन भानु के एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को हापुड़ में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर गन्ने के बकाया का भुगतान कराने की मांग की।
यूनियन के जिलाध्यक्ष पवन हुण,नगर अध्यक्ष राजवीर सिंह भाटी, राजेंद्र डागर, राधे लाल त्यागी, रवि भाटी, राजेंद्र गुर्जर सहित सैकड़ों किसान मंगलवार को कलैक्ट्रेट पहुंचे। किसानों ने बताया कि जनपद हापुड़ की सिम्भावली शुगर पर 40 करोड़ तथा बृजनाथपुर शुगर मिल की ओर 175 करोड़ रुपए किसानों का गन्ने का बकाया है। किसानों को गन्ने के बकाया का भुगतान ब्याज सहित कराया जाए। किसानों ने मांग के समर्थन में एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया।
किसानों ने चेतावनी दी है कि उनकी मांग पूरी न होने पर किसान धरना देंगे और प्रदर्शन करेंगे।
किसानों ने मांगा गन्ना भुगतान