मिलावटी डीजल के धंधेबाजों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज
हापुड़, सीमन : जिला पूर्ति अधिकारी हापुड़ ने अपमिश्रित हाईस्पीड डीजल का धंधा करने वाले दो आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी कसेरठ बाजार हापुड़ के देवेंद्र कुमार जैन के बेटे विकास जैन तथा इंद्रिरा नगर हापुड़ के अमरीश अग्रवाल का बेटा कपिल अग्रवाल है।
बात गत वर्ष 24 नवम्बर-2020 की है जब एक शिकायत पर पूर्ति विभाग की टीम ने मधुबन कालोनी में विकास जैन के गोदाम पर छापा मारा और मौके पर बिना लाईसैंस के ल्यूब्रीकेंट आयल का कार्य पाया गया। छापे के वक्त गोदाम पर ताला लटका था,जिसके छापा मार टीम ने आरोपियों की उपस्थित में खुलवाया। छापामार टीम गोदाम में रखे पैट्रोलियम पदार्थो के 6 सैम्पल जांच हेतु भेजे गए। जांच में हायर पैट्रोलियम फे्रक्शन से अपमिश्रित हाईस्पीड डीजल पाया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर आरोपी विकास जैन व कपिल अग्रवाल के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।
मिलावटी डीजल के धंधेबाजों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज