उड़ान के संयोजन में महिलाओं ने मनाई होली

 उड़ान के संयोजन में महिलाओं ने मनाई होली

हापुड़,सीमन: सपनों को नया जीवन, हापुड़ के तत्वावधान में  सिटी प्लाजा में  रंग बिरंगे फूलों के साथ होली मिलन समारोह आयोजन किया गया  । इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष श्रीमती शाहवार ने कहा कि इस होली पर हम महिला व बच्चो को शिक्षा के क्षेत्र में जागरूक करने का कार्य करेंगे। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि परिवार परामर्श केंद्र की अध्यक्ष मुशर्रफ चौधरी ने कहा  होली हर्ष व उल्लास का पर्व है तथा अपनी इन कविता से सभी का मन मोह लिया । इस कार्यक्रम में  संस्था के फाउंडेशन मेंबर्स सुनीता स्वामी ,  गरिमा त्यागी , सिमरन कौर तथा डॉ मोनिका सिंह उपस्थित रहीं। तथा डॉ मोनिका सिंह ने महिलाओं के साथ पुरुषों को भी महिलाओं के प्रति अन्याय ना करने तथा अपने पुत्रों को महिलाओं का सम्मान करने के लिए जागरूक करने की बात पर बल दिया। श्रीमती   सुनीता स्वामी  ने कहा कि   भारतीय नारी की आंचल में दूध और आंखों में पानी के दिन गए उसे शिक्षा के द्वारा खुद को जगाना होगा ।सिमरन कौर ने कहा कि हमें अपने बच्चों के सपनों को नई उड़ान देनी है। ब्रेनेवव्स स्कूल की डायरेक्टर रेशु गोयल व तनु गोयल ने कहा कि वह  बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं तथा उड़ान संस्था को महिला जागरूकता कार्यक्रम के लिए बधाई दी। सभी महिलाओं व सम्मानित अतिथियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया । इस अवसर पर  अलका चंद ,  ऋतु,   आरती , मुर्तजा बिलाल, वजिया  आदि ने सक्रिय रूप से  भाग लिया।



Popular posts
जन मानव उत्थान समिति व पिंक बूथ की पुलिस अधिकारियों ने साइबर क्राइम पर किया महिलाओं व बेटियों को जागरूक
Image
चंद सेकेंड में पांच कारों की बैटरियां चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद
Image
अन्तर्राज्यीय लुटेरा गिरोह के तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार: गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Image
महिला ने रोडवेज बस में बच्चे को दिया जन्म, एंबुलेंस कर्मचारी की खूब हुई सराहना
Image
डासना देवी मंदिर पर महापंचायत को लेकर तनाव, भारी पुलिस बल तैनात, लोनी विधायक ने सड़क पर ही की महापंचायत
Image