लूट की योजना बनाते चार दबोचे

 लूट की योजना बनाते चार दबोचे
हापुड़, सीमन : थाना हापुड़ देहात पुलिस ने लूट व चोरी की योजना बनाते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार चाकू बरामद किए है।
   पुलिस ने बताया कि थाना देहात पुलिस रात में गश्त कर रही थी कि धनौरा पुल के नीचे चार बदमाशों को लूट की योजना बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गांव हैदरपुर नंगौला का रीतू,वीरेंद्र, रिंकू तथा थाना पिलखुवा के गांव मदारपुर का राजीव है। पुलिस ने चारों आरोपियों से एक-एक चाकू बरामद किया है।