कोरोना के बढ़ते कदम पर प्रशासन हुआ सख्त
हापुड़, सीमन: जनपद हापुड़ में कोरोना वायरस के संक्रमण बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने कोविड-19 की गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने का आदेश दिया और उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आदेश के अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करने के साथ ही मास्क/गमच्छा/ रुमाल/ फेस कवर पहनना अनिवार्य होगा। प्रतिष्ठानों व कार्यस्थलों पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था जरुरी है। सभी प्रतिष्ठान व कार्यस्थल प्रबंधक अपने-अपने प्रतिष्ठान/कार्यस्थल पर आने वाले ग्राहकों/ विजिटर्स का नाम, पता, मोबाइल नम्बर एक रजिस्टर में अंकित करेंगे ताकि कोविड-19 के संक्रमण की कड़ी तोडऩे में कान्ट्रैक्ट कराई जा सके।
कोरोना के बढ़ते कदम पर प्रशासन हुआ सख्त