हापुड़ का दलाल लिंग जांच में गिरफ्तार

 


हापुड़ का दलाल लिंग जांच में गिरफ्तार

हापुड़, सीमन : गर्भवती महिलाओं के गर्भ में पल रहे बच्चे के लिंग की जांच कराने के संबंध में हापुड़ के एक दलाल को गिरफ्तार किया गया है। दलाल का नाम जितेन्द्र कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह है जो हापुड़ के हरनाथपुर कोटा का निवासी है। बता दें कि हापुड़ स्वास्थ्य विभाग को खबरी द्वारा मिली सूचना मिली की हापुड़ का एक दलाल सोनीपत की एक महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे के लिंग की जांच कराने जा रहा है जिसका सौदा 25000 रुपए में हुआ है जिसके बाद टीम ने पुलिस की सहायता से अपना जाल बिछा दिया। पी0सी0पी0एन0डी0टी0 सेल हापुड व पी0सी0पी0एन0डी0टी0 सेल सोनीपत की संयुक्त टीम ने आरोपी का पीछा किया और पीछा करते हुए बुलंदशहर के कस्बा गुलावटी पहुंच गए जहां  हापुड़ में जितेन्द्र कुमार गर्भवती महिला से मिलने मोटरसाइकिल पर इन्डीयन आयल सोना पैट्रोल पम्प,  बुलन्दषहर रोड हापुड़ आया। जितेन्द्र कुमार ने गर्भवती महिला से 25000 रू0 लेकर अपनी मोटर साइकिल के पीछे आने को कहा और गुलावटी आ गया। गुलावटी आने पर जितेन्द्र कुमार ने गर्भवती महिला को अपने साथ मोटर साइकिल पर बैठने को कहा। फिर जितेन्द्र गर्भवती महिला को मोटरसाइकिल पर बैठा कर लोकेश पुत्र जगदीश निवासी माता वाली गली करणपुर, रामनगर वार्ड नं0 8 में ले गया। हापुड़ और सोनीपत की टीम इनका छुपकर पीछा कर रही थी। कुछ ही देर बाद जितेन्द्र गर्भवती को लोकेश के घर पर अल्ट्रासाउण्ड करने के बाद वापस मोटर साइकिल की तरफ आने लगा तो टीम द्वारा जितेन्द्र कुमार को पकड कर पूछताछ की गई और जितेन्द्र कुमार से 11000 रू0 प्राप्त किये इन नोटों का मिलान पहले से तैयार कि गयी सूची से किया गया और वही नोट पाये गये।  फिर टीम जितेन्द्र कुमार और गर्भवती महिला की निशानदेही पर लोकेश के घर पर गयी। वहां मौके पर लोकेश, सुनिता पत्नि लोकेश और रानी पत्नि राजेन्द्र मौजूद थे। लोकेश व रानी ने अल्ट्रासाउण्ड मशीन को मौके से गायब कर दिया और टीम को तलाशी में लोकेश से 4000 रू मिले। इन नोटो का मिलान पहले से तैयार की गयी नोटों की सूची से किया गया और वही नोट पाये गये।  गुलावठी थाने में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दलाल समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।



Popular posts
जन मानव उत्थान समिति व पिंक बूथ की पुलिस अधिकारियों ने साइबर क्राइम पर किया महिलाओं व बेटियों को जागरूक
Image
चंद सेकेंड में पांच कारों की बैटरियां चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद
Image
अन्तर्राज्यीय लुटेरा गिरोह के तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार: गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Image
महिला ने रोडवेज बस में बच्चे को दिया जन्म, एंबुलेंस कर्मचारी की खूब हुई सराहना
Image
डासना देवी मंदिर पर महापंचायत को लेकर तनाव, भारी पुलिस बल तैनात, लोनी विधायक ने सड़क पर ही की महापंचायत
Image