महिला के कान से कुंडल झपटे
हापुड़, सीमन : थाना बाबूगढ़ के गांव कस्बा बाबूगढ़ के जंगल में बदमाश एक महिला के कान से कुंडल झपट कर बदमाश फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार सारिका शर्मा खेत पर उपले पाथ रही थी कि एक बदमाश आया और महिला के कान से कुंडल झपट कर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।