आबकारी दल ने पकड़ी अवैध शराब

 आबकारी दल ने पकड़ी अवैध शराब

हापुड़, सीमन:जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के  नयागांव के जंगल में आबकारी दल ने लगभग 1000 किग्रा लहन नष्ट किया  तथा  100लीटर अवैध कच्ची शराब तथा शराब बनाने के उपकरण  बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया ।ग्राम खिलबाई में दिपांशु  पुत्र अजय सिंह से देसी शराब  के 220 पव्वे बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा में मुक़दमा दर्ज़ किया गया। मदिरा की रोकथाम हेतु यह अभियान  जारी रहेगा।