हापुड़: होली पर हर पांच मिनट में मिलेगी बस
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): बसों से सफर करने वालों के लिए एक राहत भरी खबर है। होली के मद्देनजर यात्री बिना किसी परेशानी के अपनी मंजिल पर समय से पहुंच जाए इसके लिए उन्हें हर पांच मिनट में बस सेवा मिलेगी। हापुड़ डिपो में गुरुवार आज से से 3 अप्रैल तक प्रोत्साहन योजना शुरू हो जाएगी जिसके तहत गोरखपुर, सीतापुर, लखनऊ, आजमगढ़ के लिए भी बस अड्डे से बसों का संचालन होगा। इस दौरान यात्री एसी बसों की भी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।