हापुड़-मुरादाबाद मार्ग होगा 6 लेन का
हापुड़, सीमन : राष्ट्रीय राजमार्ग-24 कि.मी. 93 तक हापुड़-मुरादाबाद सैक्शन तक के राष्ट्रीय राजमार्ग को 6 लेन का बनाने का मार्ग अब पूरी तरह साफ हो गया है।
राष्ट्रीय राजमार्ग-24 के 50.000 कि.मी. से 93.00्र कि.मी. हापुड़-मुरादाबाद सैक्शन तक के लिए जनपद हापुड़ के अनेक गांवों की करीब 3.112 हेक्टेयर भूमि अर्जित की गई है। गढ़मुक्तेश्वर के गांव अल्लाबख्शपुर,अठसैनी बदरखा, गंगाधर उर्फ बक्सर, मौहम्मदपुर खुड़लिया, सरुरपुर, सिखैड़ा मुरादाबाद, सिम्भावली फरीदपुर, वैट ,हापुड़ के गांव बागड़पुर, चकसेनपुर उर्फ बाबूगढ़, फतेहपुर, इमटौरी, शाहपुर जट, सिमरौली, ततारपुर, उपैड़ा, के अनेक किसानों की भूमि अर्जन की जानी है।
हापुड़-मुरादाबाद मार्ग होगा 6 लेन का