25 करोड़ का भगौड़ा गुजरात पहुंचा
हापुड़, सीमन : 25 करोड़ रुपए के कालेधन का भगौड़ा गुजरात आ पहुंचा।
विश्वसनीय सूत्रोंं ने बताया कि कालेधन के भगौड़े का हापुड़ के एक लड़की व्यवसायी के साथ गुजरात के गांधी धाम में टिम्बर का कारोबार है। वह योजनाबद्ध तरीके से हापुड़ से करीब 25 करोड़ रुपए लाटरी का कालाधन लेकर फरार हुआ है। इस भगौड़ा ने एक बार निवेशकों को टूव्हीलर भी उपहार में भेंट किए थे।
मोटे ब्याज के लालच में कालेधन का निवेश करने वाले भगौड़े तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि सैटलमेंट हो सके। बताते हैं भगौड़े के मोबाइल का स्वीच भी आफ आ रहा है और कुछ बिचौलिए सैटलमेंट कराने के लिए सक्रिय हो उठे और चालीस प्रतिशत की आवाज बाजार में आ रही है।
25 करोड़ का भगौड़ा गुजरात पहुंचा