जनपद हापुड़ में नाबालिग के साथ रेप की कोशिश

 


- फोटो: घटना का विरोध करते हिंदू संगठन।

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात के गांव धनौरा में एक नाबालिग के साथ बलात्कार का प्रयास करने का मामला सामने आया है। जहां धनौरा निवासी दो युवकों ने एक 16 साल की नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ रेप की कोशिश की। हिंदू संगठन के प्रतिनिधियों ने थाने पहुंचकर थानाध्यक्ष से आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है।

बता दें कि मामला सोमवार का है जब नाबालिग सुबह करीब 10 बजे अपने स्कूल जा रही थी कि मौहल्ले के दो युवक उसे रास्ते में मिले और नाबालिग को ज़बरदस्ती बाइक पर बैठा लिया। बाइक पर बैठी नाबालिग के साथ दोनों आरोपी छेड़छाड़ करने लगे। जब नाबालिग ने इसका विरोध किया तो आरोपी लड़की के गले पर चाकू रखकर उसे सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी देने लगे।

आरोपी अपनी बाइक पैट्रोल पंप के पीछे ले गए जहां उन्होंने नाबालिग के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया। घटना का विरोध कर रही नाबालिग द्वारा शोर मचाने पर गांव के कुछ लोग वहां पहुंच गए जिन्हें देखकर आरोपी भाग खड़े हुए। फिलहाल नाबालिग की गर्दन पर चोट के निशान आए हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है।