बदमाशों से चाकू व नकदी मिली

 बदमाशों से चाकू व नकदी मिली
हापुड़, सीमन : थाना हापुड़ देहात पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर तीन चाकू, 31 नग सरिया तथा 14 हजार 400 रुपए नकद बरामद किए है।   
   पुलिस के अनुसार थाना हापुड़ देहात पुलिस रात गश्त पर थी कि ततारपुर पुल के पास से तीन बदमाशों को धर दबोचा। आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
   आरोपियों में गांव उबारपुर का सोनू उर्फ लाला, व विकास तथा कोटला सादात का सरफराज शामिल है। आरोपियों के कब्जे से चाकू,सरिया तथा हजारों रुपए नकद बरामद किए है।