छात्रों की समस्याओं को लेकर सपा मुखिया से मिले
हापुड़,सीमन /(गौरव गोयल) :जनपद हापुड से छात्रों की समस्याओं को लेकर रविन्द्र यादव छात्र नेता ने मुलाकात की जिसमें अखिलेश यादव के सामने यूपी में छात्रसंघ चुनाव न होने, यूपी सरकार द्वारा SC/ST छात्रों का छात्रवृत्ति बेस पर एडमिशन खत्म करने, सरकार के खिलाफ आवाज उठाये जाने पर छात्रों का शोषण करने व जेल में डालना आदि विषयों का मुद्दा उठाया । अखिलेश यादव ने 2022 में सरकार गठन के बाद छात्रों पर लगे फर्जी मुकदमो को वापिस लेने व छात्रसंघ चुनाव को बहाल करने का आश्वासन दिया ।