जंगल में मवेशियों के अवशेष मिलने से हड़कंप

 जंगल में मवेशियों के अवशेष मिलने से हड़कंप
गढ़मुक्तेश्वर, सीमन :जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर के गांव पोपई के जंगल में पशुओं के अवशेष मिलने से नागरिकों में रोष व्याप्त है।
  जब ग्रामीण खेतों पर गए तो उन्होंने गांव पोपई के जंगल में ईख के खेतों में मवेशियों के अवशेष पड़े हुए देखे। तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने ईख के खेत से अवशेषों को बरामद कर जमीन में दबा दिया।
   थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने इस सिलसिले में अज्ञात लोगों के विरुद्ध गौवध अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है।