महिला के साथ गैंगरेप कर पिलखुवा में फेंका
हापुड़, सीमन:उत्तरप्रदेश में एक और गैंगरेप का मामला सामने आया है. आरोपी पीड़िता को जनपद हापुड़ के पिलखुवा में फेंककर फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का मेडिकल परीक्षण कराया. आपको बता दें कि 25 तारीख की सुबह लगभग 03:30 बजे गाजियाबाद पुलिस ने हापुड़ पुलिस को सूचना दी कि एक महिला के साथ घटना हुई है। हापुड़ पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और महिला का मेडिकल परिक्षण कराया. एक महिला जनपद ग़ाज़ियाबाद से एक ऑटो में सवार हुई थी कि उसका अपहरण कर तीन लोगों ने बारी-बारी से उसके साथ गैंगरेप किया और उसे पिलखुवा में फेंककर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.