गांधी गंज व त्यागी नगर में फिर मिले कोरोना रोगी

 गांधी गंज व त्यागी नगर में फिर मिले कोरोना रोगी
हापुड़, सीमन : लगातार इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि लोगों की लापरवाही के कारण जनपद हापुड़ में कोरोना संक्रमण खत्म होने का नाम नहीं मिल रहा है। बुधवार की सुबह हो और कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। ये नए मरीज उन परिवारों से हैं,जहां त्यागी नगर व गांधी गंज में मंगलवार को मिले थे।
   बुधवार को गांधी गंज और त्यागी नगर में मिले एक-एक कोरोना मरीज को आइसोलेट कर दिया गया है।
  लोग कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन करें।