एन एस एस के स्वयं सेवकों ने सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

एन एस एस के स्वयं सेवकों ने सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

हापुड़, सीमन:   स्थानीय एस. एस. वी. पी जी कालेज हापुड़ के राष्ट्रीय सेवा योजना के चारों ईकाई के कार्यक्रम अधिकारियों डॉ सुबोध शर्मा, डॉ लक्ष्मण गौतम, डॉ रितु सिंह एवं डॉ सुदर्शन त्यागी के दिशानिर्देशन में स्वयंसेवक, स्वयं सेविकाओं द्वारा रविवार को सड़क सुरक्षा माह में यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के अन्तर्गत राहगीरों व वाहन चालकों को  यातायात के नियमों की जानकारी दी गई और इश्तहार वितरित किए और उनसे अपील की गई वे यातायात के नियमों का पालन करें,तभी सड़क हादसों पर काबू पाया जा सकता है। डॉ सुबोध शर्मा ने कहा कि यातायात के नियम सभी नागरिकों की सुरक्षा के लिए ही बने हैं जिनका पालन करके हम स्वयं तथा दूसरों को सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों का स्वयं भी पालन करें एवं दूसरों को भी प्रेरित करें। डॉ लक्ष्मण गौतम ने कहा कि यात्रा के दौरान सड़क दुर्घटनाएं नियमों के उल्लंघन करने के कारण ही होती हैं। डॉ रितु सिंह ने कहा कि वाहनों को नियंत्रित गति में चलाकर मार्ग दुर्घटनाओं को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है।  डॉ सुदर्शन त्यागी ने सीट बैल्ट एवं हैलमेट की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।  प्राचार्या डॉ रेनू बाला ने यातायात सुरक्षा माह में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकरियों एवं स्वयंसेवक, स्वयं सेविकाओं द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों की सराहना की। इस अभियान में धर्मेन्द्र कुमार एवं  स्वयंसेवक आशीष कुमार, रितेश कुमार, प्रीति, आदर्श कुमार, मनीष कुमार, सावेज , अय्यूब अली ,जय किशोर गौतम, मनीष कुमार, विनय कुमार, विक्रम सिंह, अजय कुमार व गौरव कुमार उपस्थित रहे।