राहगीर गिरा खुले नाले में

 राहगीर गिरा खुले नाले में
हापुड़, सीमन : शुक्रवार की सुबह एक बार फिर एक राहगीर के खुले नाले में गिरने की खबर आई है। यह हादसा हुआ है सूरी स्वीट्स के पास खुले नाले में। बता दें कि तहसील चौपला के निकट सूरी स्वीट्स के पास भी नाला लम्बे अर्से से खुला है और कोई न कोई व्यक्ति उसमें गिरकर चोटिल होता रहता है। शुक्रवार की सुबह एक नौजवान राहगीर इस खुले नाले में गिर गया और वह मदद के लिए चिल्लाता रहा,बड़ी मुश्किल से एक-दो लोगों ने उसे बाहर निकाला। राहगीर सर्दी से बुरी तरह कांप रहा था।
  पता नहीं नगर पालिका हापुड़ कब इस ओर ध्यान देगी।