अवैध धंधेबाजों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
हापुड़, सीमन: जिलाधिकारी अदिति सिंह व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने संयुक्त रुप से जनपद हापुड़ की कानून व्यवस्था व अभियोजन की समीक्षा की और अवैधधंधे बाजों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए।अपर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों के न्यायालयों में 02 वर्ष से लम्बित मुकदमे शेष हैं उनको शीध्र निस्तारण कराने के लिये निर्देश दिये गये। तहसील हापुड़ में धारा-67 के अन्तर्गत 04 वाद दायर हुये। उन प्रकरण में तहसीलदार मौके पर जाकर वाद निस्तारित कराये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि 107/16 की कार्यवाही की जाये। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्र में किये गये अवैध कब्जों को जल्द से जल्द हटवाते हुये कब्जेदारों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने यह भी कहा कि केस डायरी लीक हो रही है। एसपीओ केस डायरी को ज्यादा समय तक अपने पास न रखें। लम्बित केसों में तुरन्त कार्यवाही की जाये। यह भी संज्ञान में आ रहा है कि धारा 50 का उल्लंघन हो रहा है। राजपत्रित अधिकारी के हस्ताक्षर कराकर ही अनुपालन मान्य होगा। गैंगस्टर में जमानत 01 माह से पहले सम्भव नहीं है। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये कि अधिक समय से लम्बित वादो में तारीख लगाते हुये निर्णीत कराये। जिलाधिकारी ने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद में डगामारी वाहनों व ब्लैक स्पाॅट का चिन्हिकरण पुलिस विभाग के सहयोग से करते हुये रिपोर्ट शासन को भेजी जाये। जिलाधिकारी ने आबकारी अधिकारी से कहा कि गांव के संदिग्ध व्यक्तियों की सूची प्रेषित की जाये। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद में चल रहे अवैध क्लीनिकों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुये मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिये अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिये। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आगामी पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये एलआईयू अधिकारी को निर्देषित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों व ऐसे संदिग्ध ग्राम जहां झगड़े होते रहे है, को चिन्हांकन करते हुये सूची प्रेषित की जाये। शस्त्र निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाये। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थानोवार 05-05 जिम्मेदार लोगो की सूची बनाई जाये, जिससे वार्ता की जा सके और उस क्षेत्र की जानकारी प्राप्त होती रहे। बैठक के अन्त में जिलाधिकारी ने अधिकारियो को निर्देषित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस, आईजीआरएस पोर्टल व महिला डैस्क पर आये प्रार्थना पत्रों पर षिकायत कर्ता द्वारा मोबाईल नम्बर अवष्य दर्ज कराये जाये। रानी लक्ष्मीबाई योजना के अन्तर्गत पीडित लाभार्थी के बैंक खाते खुलवाने में आ रही समस्या को दूर करने हेतु अपर जिलाधिकारी को आदेष दिये। पुलिस अधीक्षक ने टोल पर मारपीट करने वाले टोल कर्मियों को जेल भिजवाने के लिये संबंधित को निर्देश दिये। बैठक में समस्त उपजिलाधिकारीग व क्षेत्राधिकारी पुलिस व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।