धार्मिक प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत
हापुड़, सीमन /सुरेश जैन: महिला जैन मिलन सुमति की एक बैठक मिलन की अध्यक्षा नीतू जैन की अध्यक्षता में मिलन की कोषाध्यक्ष भावना जैन के आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक में करोना कार्यकाल में आनलाइन धार्मिक प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए मीनाक्षी जैन तथा विजेता मिलन की मंत्री शिल्पी जैन तथा प्राची जैन को सम्मानित किया गया। आगामी आठ फरवरी को जैन मुनि आचार्य चैत्य सागर जी के हापुड़ में आयोजित कार्यक्रम पर चर्चा हुई। बैठक में मिलन की संरक्षिका रेणुका जैन, उपाध्यक्ष सरोज जैन, सपना जैन,रूपल जैन,नीरज जैन,वसुधा जैन, रीतिका जैन, कविता जैन, ममता जैन, मनीषा जैन आदि उपस्थित थे।
मिलन की अध्यक्षा नीतू जैन मिलन के सभी सदस्यों से धर्म प्रभावना को बढ़ाने तथा मिलन द्वारा संचालित सेवा कार्यों में सहयोग करने का आग्रह किया।