एचपीडीए इंजीनियर रिश्वत खा कर करा रहे हैं अवैध निर्माण
हापुड़, सीमन : हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के इंजीनियर रिश्वत वसूल कर हापुड़ में अवैध निर्माण करा रहे है। इसका ताजा मामला रेलवे रोड हापुड़ के जवाहर गंज का है,जहां एचपीडीए के इंजीनियर रिश्वत खा कर अवैध रुप से पांच दुकान बनवा रहे है।
उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियिम-1973 में यह व्यवस्था है कि अनाधिकृत रुप से यदि किसी भूमि का उपविभाजन किया जाता है,तो उन भूखंडों पर भवन निर्माण नहीं किया जा सकता। इस नियम का जवाहर गंज में खुला उल्लंघन किया जा रहा है।
रेलवे रोड जवाहर गंज हापुड़ पर गत दिनों एक भवन बेचा गया जिससे बाद में अवैध रुप से पांच उपखंडों में विभाजित कर बेचा गया। अवैध ढंग से विभाजिता भूखंडों पर प्राधिकरण भवन निर्माण की अनुमति नहीं दे सकता,परंतु एचपीडीए में व्याप्त भ्रष्टाचारर के कारण यह सहज ही सम्भव है।
सूत्रों के अनुसार प्राधिकरण के इंजीनियरों ने पांच लाख रुपए की रिश्वत खा कर पांच व्यापारिक भवनों के निर्माण की मौखिक अनुमति दी है। नागरिकों ने जांच की मांग की है।
एचपीडीए इंजीनियर रिश्वत खा कर करा रहे हैं अवैध निर्माण