हापुड़ बार एसोसिएशन ने क्लासिक क्रिकेट क्लब को हराया
हापुड़, सीमन : जे एम एस वर्ल्ड स्कूल के ग्राउंड पर हापुड़ बार एसोसिएशन व क्लासिक क्रिकेट क्लब के बीच क्रिकेट मैच खेला गया।क्लासिक क्रिकेट क्लब के कप्तान नें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।हापुड़ बार एसोसिएशन के गेंदबाजों नें कसी हुई गेंदबाज़ी की जिसकी वजह से क्लासिक क्रिकेट क्लब की टीम राशिद के 37 रनों की बदौलत 20 ओवर में सभी विकेट खोकर केवल 130 रन ही बना सकी।हापुड़ बार की तरफ से उमर नें 1,पृथ्वी 1,सचिन सिरोही 3,दिनेश सैनी 1,परवेज़ 2 व विपुल वशिष्ठ नें 1 विकेट चटकाया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी हापुड़ बार की तरफ से अक्षय चौधरी नें तेज़तर्रार शुरुआत दी,तथा अक्षय नें मात्र 17 बॉल पर 8 चोक्कों व 1 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 47 रनों का योगदान दिया।उसके बाद बल्लेबाज़ सचिन सिरोही नें सूझबूझ का परिचय देते हुए 41 रनों की शानदार नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को 19 वें ओवर में 5 विकेट से जीत दिला दी।अक्षय चौधरी को बेस्ट बैट्समैन व सचिन सिरोही को उम्दा प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।इस अवसर पर हापुड़ बार के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल व सचिव अशोक गिरी मौजूद रहे व खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।