लापता मयूरी चालक का शव मिला
गढ़मुक्तेश्वर, सीमन : पास के गांव नानपुर से 12 फरवरी से लापता ई-मयूरी चालक रामकुमार उर्फ मोनू का शव पुलिस ने गांव सरुरपुर के जंगल में ईख के खेत से बरामद कर हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मोनू की मयूरी,हत्या में प्रयुक्त चाकू व पर्स आदि बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि मोनू 12 फरवरी को भाड़ा लेने गांव भोवापुर गया था,परंतु वह घर नहीं लौटा। पुलिस ने मोनू की खोज के लिए उसके साथी गांव सरुरपुर के राजू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके अपने साले गैसपुर के गौतम सिंह के साथ मिलकर रामकुमार उर्फ मोनू की चाकू से गोद कर हत्या कर दी और शव ईख के खेत में छिपा दिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर शव बरामद कर लिया और रिक्शा गाजियाबाद के मौहल्ला जाटव के रामू के घर में रिक्शा बरामद कर ली। आरोपियों ने हत्या का कारण भाड़े पर विवाद होना बताया है।
लापता मयूरी चालक का शव मिला