चमौली आपदा में लापता की सूचना दें

 चमौली आपदा में लापता का सूचना दें
हापुड़, सीमन : उत्तराखंड के जनपद चमौली में आई प्राकृतिक आपदा में उत्तर प्रदेश के 53 लोगोंं के लापता होने की सूचना है। इस आपदा में यदि कोई व्यक्ति जनपद हापुड़ का भी लापता है,तो परिवारजन लापता व्यक्ति की सूचना जनपद हापुड़ में स्थापित कंट्रोल रुम के नम्बर पर दें। कंट्रोल रुम का नम्बर है-0122-2304834,इसके निम्र नम्बरों पर भी सूचना दे सकते है।
अपर जिलाधिकारी हापुड़-9454449861, एसडीएम हापुड़-9454416777,एसडीएम धौलाना-9454449851,एसडीएम गढ़-9454416778,मुख्य राजस्व लेखाकार आपदा-9760022080।